रेगिस्तान - एक गुफ़्तगू

हज़ारों की गिनती तो हमें आती नहीं
पर ख़याल कुछ ऐसा है
कि रेत का हर ज़र्रा अगर मोती बन जाए,
तो तोहफ़े में हम आपको 'रेगिस्तान' दे दें!
- मुश्ताक़

तुम्हारी मोतियों के रेगिस्तान
का हम क्या करेंगे?
जी लेंगे हम
अगर आप हमारे नाम
एक आंसू मॊहब्बत का बहा देंगे!
- रामेश

Comments